आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी, अपने पांच दिवसीय मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र प्रवास के दौरान 30 नवंबर 2024 को इंदौर पहुंचे
महाकाल के युग परिवर्तन का संदेश और परम पूज्य गुरुदेव का अपनत्व लेकर, अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रतिकुलपति, आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी, अपने पांच दिवसीय मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र प्रवास के दौरान 30 नवंबर 2024 को इंदौर पहुंचे।
इंदौर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्होंने परिजनों से आत्मीय मुलाकात की। इसके बाद, मां अहिल्या की नगरी इंदौर में स्थित श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थानम, छत्रीबाग में श्रीमन्नारायण चिन्न जीयर स्वामीजी से मंगल महोत्सव के अवसर पर भेंट की। इस दौरान, उन्होंने स्वामीजी को परम पूज्य गुरुदेव का साहित्य भेंट किया और पुनः शांतिकुंज आने का सादर आमंत्रण दिया।
तत्पश्चात, उन्होंने इंदौर के परिजनों के घर जाकर मुलाकात की और कुशल कहें जाना, साथ ही परम पूज्य गुरुदेव एवं परम वन्दनीया माताजी का प्यार, संरक्षण, और आश्वासन लेकर दिवंगत परिजनों के परिवारजनों को सांत्वना दी।