वृक्षारोपण मास : धरती माँ को हरी चूनर ओढ़ाने के अभियान में जुट गए युगसेनानी
अश्वमेध उपवन में वृक्षारोपण
पूरी मुम्बई के 700-800 कार्यकर्त्ता अभियान में शामिल हुए
टिटवाला, ठाणे। महाराष्ट्र
गायत्री परिवार मुम्बई ने अश्वमेध महायज्ञ की स्मृति में यज्ञ से पाँच वर्ष पूर्व ही मुम्बई के समीप टिटवाला में अश्वमेध स्मृति उपवन की स्थापना की थी। पूरे मुम्बई के कार्यकर्त्ता तभी से बड़े समर्पित भाव से इस उपवन में सतत बृहद वृक्षारोपण अभियान चला रहे हैं। गायत्री परिवार केवल पौधारोपण ही नहीं करता, बल्कि जमीन की खुदाई, उसे उपजाऊ बनाने के लिए खाद डालना, सिंचाई के लिए पंप लगाना, चिड़ियों के लिए घोंसले लगाना जैसे कार्य भी किये जाते हैं। इस अश्वमेध स्मृति उपवन में वर्ष में एक बार सामूहिक वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष यह कार्यक्रम गुरू पूर्णिमा की वेला में 20 जुलाई को सम्पन्न हुआ। 700 से 800 परिजनों ने इसमें भाग लिया। उस दिन भारी बारिश थी, इसके बावजूद सबने मिलकर पूरी श्रद्धा, निष्ठा के साथ हजारों पौधे लगाकर अभियान को सफल बनाया।