व्यसनमुक्ति कार्यक्रम
अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधानमें एवं युवा संगठन, गुजरात के मार्गदर्शनमें व्यसनमुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
दिनांक: 07/08/2024
समयः- सुबह 8 से 10 बजे तक- दो सत्र
स्थान: मणीबा एज्युकेशन केम्पस, कृष्णनगर, अहमदाबाद, गुजरात।
विवरणः प्रेजेंटेशन एवं विडियो के माध्यमसे व्यसन क्या है ?, युवा और बच्चे कैसे उसमें फंस जाते है? इस से कैसे बचा जाए? व्यसन से बचाकर सृजनमें कैसे लगाए? इन सारी बातों को विस्तृत रूप से समझाया गया ।
स्टाफ एवं विधार्थीओं द्वारा व्यसन से दूर रहेने की प्रतिज्ञा ली गई।
व्यसनमुक्ति
साहित्य वितरण किया गया ।
विधार्थीओं को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की जानकारी देकर परीक्षा देने के लिए प्रेरित किए गए।
वक्ताः गिरीशभाई पटेल, गायत्री परिवार, नरोडा शाखा, अहमदाबाद।
सहयोगः
श्री नटुभाई दलवाडी, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, नरोडा शाखा, अहमदाबाद
गायत्री परिवार, सरदार चोक शाखा के अशोकभाई पटेलने कार्यक्रम में उपस्थित रह कर सहयोग किया ।