चार दिवसीय कन्या कौशल शिविर का देव संस्कृति विश्वविद्यालय में सफलतापूर्वक समापन।
|| 22 दिसंबर 2024 ||
कन्या कौशल शिविर, DSVV, हरिद्वार
देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में कन्या कौशल शिविर कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत इस बार के चार दिवसीय कन्या कौशल शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
इस शिविर में सुल्तानपुर से आई लगभग 285 छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। इस शिविर के दौरान योग, जीवन प्रबंधन, नारी गरिमा एवं आत्मरक्षा जैसे महत्वपूर्ण और जीवनोपयोगी विषयों पर गहन कक्षाएं आयोजित की गईं।
समापन समारोह में विश्वविद्यालय के आदरणीय प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या जी के मार्गदर्शन में छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। शिविर में आई हुईं कन्याओं को गुरुदेव का संदेश घर-घर, द्वार-द्वार तक पहुंचाने की प्रेरणा देते हुए आदरणीय डॉ. पंड्या जी का विशिष्ट मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इसके साथ ही एक प्रेरणादायक चर्चा हुई कि बालिकाएं इन शिक्षाओं को अपने जीवन में किस प्रकार आत्मसात करेंगी और इससे उनके जीवन को किस प्रकार नई दिशा मिलेगी।