जरूरतमंद विद्यार्थियों में रू 4,50,000 की नोटबुक्स बाँटीं
प्राप्त नोट बुक्स के साथ एक विद्यालय के लाभार्थी विद्यार्थी
5 वर्ष परिवार युग निर्माण योजना ट्रस्ट नासिक जरूरतमंद आदिवासी बच्चों में नोटबुक वितरण का यह कार्य विगत 5 वर्षों से लगातार कर रहा है।
बाँटी गई इन पुस्तिकाओं के मुख पृष्ठ पर माँ गायत्री, स्वामी विवेकानन्द, युग निर्माण की प्रतीक लाल मशाल जैसे चित्र पे हैं, जो विद्यार्थियों के लिए वर्षभर प्रेरणादायक होंगे।
नासिक। महाराष्ट्र
गायत्री परिवार युग निर्माण योजना ट्रस्ट नासिक हर वर्ष आदिवासी बच्चों में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बच्चों को नि:शुल्क नोटबुक्स वितरित करता है। इस वर्ष जुलाई माह में ट्रस्ट द्वारा कुलै 4,50,000 की लगभग 20000 नोटबुक्स वितरित की गइर्ं। ट्रस्ट द्वारा यह नोटबुक आदिवासी विस्तार के डांग सेवा मंडल के 12 स्कूलों में कक्षा 1 से 10वीं तक के विद्यार्थियों को दी गइर्ं। सुरगाणा तालुका के आश्रमशाला, मनखेड, आश्रमशाला जय योगेश्वर, ठाणगाँव, तालुका इगतपुरी, वैतरणा इंग्लिश स्कूल, येवला तालुका के सावरगाँव में जय जनार्दन स्कूल, नासिक तालुका के अनेक स्कूलों में आर्थिक दृष्टि से कमजोर बच्चों में भी नि:शुल्क नोटबुक वितरित की गइर्ं। नासिक शहर के वे स्कूल, जो भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भाग लेते हैं, उनके विद्यार्थियों को भी गायत्री परिवार की ओर से नोटबुक्स प्रदान की गई |