सेना की इको बटालियन और गायत्री परिवार का संयुक्त वृक्षारोपण अभियान
हिंगोली। महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में भारतीय सेना की इकाई मराठवाड़ा इको टास्क फोर्स हर वर्ष गायत्री परिवार के सहयोग से ‘मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राइव’ का आयोजन करती है। इसके अंतर्गत कई हजार वृक्षों की पौध लगाकर वीरान क्षेत्र को हराभरा बनाने का स्तुत्य कार्य सम्पन्न हो रहा है। इस वर्ष दिनांक 1 सितंबर 2024 को हिंगोली जिले में इस मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन हुआ। देव डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी और कर्नल श्री निर्देश साह, कर्नल मोहन सिंह नेगी के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में आदरणीय डॉ. चिन्मय जी ने प्रकृति के पोषण के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे भारत के भविष्य को बनाने वाला संकल्प बताया। आदरणीय डॉ. चिन्मय जी ने कहा कि यह मात्र वृक्षारोपण का कार्यक्रम नहीं है, यह मानवता के अस्तित्व के साथ जुड़ा हुआ महायज्ञ है। हमारी आज की सारी समस्याओं का समाधान एक ही है कि हम प्रकृति का पोषण करें। इस विराट वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने हिंगोली और संभाजी नगर जिले के अलावा विदर्भ क्षेत्र से हजारों की संख्या में गायत्री परिवार के परिजन आए थे।
पाँच ‘माँ’ के नाम लगाएँ पेड़
शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि ने प्रत्येक कार्यकर्त्ता से पाँच माँ के नाम पेड़ लगाने का आह्वान किया, पहला पेड़ अपनी माँ के नाम, दूसरा पेड़ धरती माँ के नाम, तीसरा गंगा माँ के नाम, चौथा प्रकृति माँ के नाम और पाँचवा जन्मभूमि के रूप में स्थानीय नगरी रूपी माँ के नाम।