कन्या/किशोर कौशल विकास के लिए आयोजित कार्यशालाए
पूरे जलगाँव जोन के प्रशिक्षण संस्थानों में हो रहे हैं शानदार प्रयास
जलगाँव। महाराष्ट्र
विगत मई माह में शान्तिकुञ्ज द्वारा आयोजित ‘कन्या/किशोर कौशल प्रशिक्षक प्रशिक्षण’ की ऑनलाइन कार्यशाला के पश्चात् जलगाँव उपजोन में इस भियान को गति देने हेतु अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। जालना जिले के समर्पित कार्यकर्त्ता श्री अश्विनी धनावत के अनुसार इस क्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कन्या एवं किशोर कौशल प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन तो किया ही जा रहा है, इसके अलावा इसे भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा से भी जोड़ा जा रहा है। परिजन भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के संदर्भ में जिस विद्यालय में भी जाते हैं, वहाँ प्रबंधक, प्राचार्य एवं शिक्षकों से इस विषय में भी चर्चा करते हैं और बच्चों को भी संबोधित करते हैं। श्री अश्विनी धनावत बताते हैं कि विगत तीन माह में जलगाँव जोन के अंतर्गत आने वाले धुले, जलगाँव, नासिक, परभणी, जालना जिलों की सभी तहसीलों में स्थित अनेक विद्यालयों में कन्या/किशोर कौशल विकास के लिए कार्यक्रम हुए हैं।
धुलिया :
प्रज्ञापीठ धुलिया में तथा जिले की तहसील शिरपुर के योग विद्याधाम में क्रमश: दो दिवसीय एवं 6 दिवसीय शिविरों का सफल आयोजन हुआ। इनमें 50 से 60 बच्चों की नियमित उपस्थिति रही। अभिभावक एवं शिक्षकों ने गायत्री परिवार के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। ग्रामीण क्षेत्र अहिल्यापुर, भमलाज, भामपुर, वरूढ, खर्दे, खंबाड़ एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध फार्मेसी कॉलेज शिरपुर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के संदर्भ में संपर्क किये जाते समय कन्या/किशोर कौशल शिविरों की जानकारी दी गई। कई शिक्षण संस्थानों ने ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति प्रदान की है।
जलगाँव :
जलगाँव जिले में भुसावल शक्तिपीठ के भावनाशील भाई बहिनों ने भुसावल, पाचोरा, बामणोद, पाडळसे, आमोदान्हावी, मुक्ताई नगर, वरणगाँव, अकलूद, बेटावद में ऐसे ही प्रयास किए और उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।
परभणी :
परभणी जिले के मानवत शहर में डॉ. शरयु द्वारा ज्ञानेश गुरूकुल संस्था, कत्रुवार विद्यालय, सरस्वती शिशु वाटिका में विभिन्न विषयों को लेकर मार्गदर्शन दिया। इसी शहर में व्यक्तित्व विकास के अनेक विषयों की चर्चा की गई।
नासिक:
जिला नासिक की बहिनों ने 10 से अधिक विद्यालयों से संपर्क कर उनके साथ कौशल विकास प्रशिक्षण शिविरों की जानकारी साझा की।