अंध विश्वास, धार्मिक कट्टरवाद और दहेज प्रथा, खर्चीले विवाह और मृतक भोज आदि जैसे उन्मादी रीति-रिवाजों के उन्मूलन की दिशा में सफलतापूर्वक काम किया। बड़े पैमाने पर अश्वमेध यज्ञ, दीप-यज्ञ, धार्मिक कार्यक्रम आदि के दौरान जन जागरूकता। हर साल बिना दहेज के, जाति की पाबंदियों, महँगे उत्सवों के बिना किए गए 50 हजार से अधिक आदर्श विवाह - मिशन की एक उल्लेखनीय सामाजिक सुधारात्मक गतिविधि रही है।