Exhibition
दिनभर चले कार्यक्रम से हजारों राहगीरों को दिया संदेश
उज्जैन। मध्य प्रदेश
से होने वाले व्यक्तिगत, सामाजिक अदनी-सी तम्बाकू की गुलामी लाभों की जानकारी दी और उन्हें एक संकल्प से छूट सकती है।’ नशे से मुक्त होने के लिए प्रेरित इस संदेश के साथ गायत्री परिवार किया। श्री देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव उज्जैन ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस ने बताया कि शुक्रवार शाम 6 से पर अनेक लोगों को नशे से मुक्त रात्रि 9:30 बजे तक चले इस होने का संकल्प दिलाया। इससे योजन में बड़ी संख्या में राहगीरों पूर्व गायत्री शक्तिपीठ उज्जैन पर ने व्यसन मुक्ति के लिया परामर्श आयोजित विशिष्ट कार्यक्रम में श्री लिया और गायत्री परिवार की इस सुभाष गुप्ता ने तम्बाकू सेवन छोड़ने पहल की सराहना की।
...