GUJARAT
गुजरात के शामली से ज्योति कलश रथ यात्रा का शुभारभ
शान्तिकुञ्ज में अखण्ड दीपक से अभिमंत्रित ज्योति कलश श्रद्धेयद्वय द्वारा गुजरात के परिजनों को दिया गया
चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा से नूतन संवत्सर वर्ष का शुभारंभ है। वर्ष 2026 अखण्ड दीपक प्राकट्य की शताब्दी है, वंदनीया माताजी की जन्म शताब्दी एवं परम पूज्य गुरुदेव की साधना की शताब्दी का वर्ष है। अखण्ड दीपक की अखण्ड ज्योति को प्रचण्ड बनाने, वर्ष 2026 का स्वागत करने हेतु चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा को ज्योति कलश रथ यात्रा का शुभारम्भ परम पूज्य गुरुदेव के द्वारा प्रतिष्ठित प्रथम शक्तिपीठ शामलाजी गुजरात से अप्रैल 9, 2024 को हुआ।
शान्तिकुञ्ज में अखण्ड दीपक से अभिमंत्रित ज्योति कलश श्रद्धेयद्वय द्वारा गुजरात के परिजनों को दिया गया है, जिसे भव्य रथ में रखकर छीपड़ी (खेड़ा) 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में लिय...
३०२ वां रविवारीय वृक्षारोपण श्रंखला कार्यक्रम में पहुंचे आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी।
३०२ वां रविवारीय वृक्षारोपण श्रंखला कार्यक्रम में पहुंचे आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी।
।। अहमदाबाद, गुजरात ।। अपने गुजरात प्रवास में दिनांक 7 अप्रैल 2024 को युवाओं के हृदय सम्राट, अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी एवं आदरणीया शेफाली पंड्या जी गायत्री परिवार यूथ ग्रुप अहमदाबाद द्वारा परम पूज्य गुरुदेव के सप्त आंदोलन में से एक वृक्ष गंगा अभियान से संबद्ध ३०२ वां रविवारीय वृक्षारोपण श्रंखला कार्यक्रम में पहुंचे। धरती को हरा भरा रखने का संकल्प लेकर *कार्यक्रम की शुरुवात वृक्ष लगाकर हुई* । कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं एवं सभी गायत्री परिजनों को संबोधित करते हुए डॉक्टर पंड्या जी ने कहा कि आज पर्यावरण का संकट से विश्व वसुधा को बचाने के लिए हम सभी को...
ज्योति कलश यात्रा के रथ का पूजन
मानव जन्म एक अनमोल उपहार-आदरणीय डॉ पंड्या
।। छीपड़ी, खेड़ा, गुजरात ।। अपने गुजरात प्रवास पर दिनांक 6 अप्रैल 2024 को अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी एवं आदरणीया शेफाली पंड्या जी १०८ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दीपमहायज्ञ में छीपड़ी पहुँचे, जहां सर्वप्रथम उन्होंने गायत्री शक्तिपीठ में मां गायत्री का पूजन कर प्रखर प्रज्ञा- सजल श्रद्धा को नमन किया। भगवान महाकाल को प्रणाम कर उन्होंने ज्योति कलश यात्रा के रथ का पूजन किया। इस दिव्य समय में उन्होंने नवनिर्मित यज्ञशाला का लोकार्पण कर परिजनों से भेंट की। तत्पश्चात् उन्होंने स्मृति भवन का लोकार्पण कर परम पूज्य गुरुदेव के स्मारक का दर्शन किया, ज्ञात हो कि सन् 1980 में परम पूज्य...
नारियां अपने सौभाग्य को पहचाने और नारी जागरण आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें- आदरणीय श्रीमती शेफाली पंडया
|| छीपड़ी, खेड़ा, गुजरात || 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं नारी जागरण सम्मेलन छीपड़ी, खेड़ा कार्यक्रम हेतु दिनांक 6 अप्रैल 2024 को अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रतिनिधि आदरणीया शेफाली पंड्या जीजी गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचीं, जहां पर महिलामंडल की बहनों और गायत्री परिजनों ने उनका भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात् वे खेड़ा जिले के छीपडी में आयोजित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं नारी जागरण सम्मेलन में पहुंचीं और उन्होंने गायत्री परिजनों को संबोधित किया। इस अवसर पर नारी की गौरव गरिमा की महत्ता बताते हुए शेफाली जीजी ने कहा कि हम सभी बड़े सौभाग्यशाली हैं परम पूज्य गुरुदेव और परम वंदनीया माताजी के इस विराट मिशन के अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि नारी का स्थान देवताओं से भी ऊंचा है। अपने सौभाग्य ...
गुजरात व एनसीआर में 9 अप्रैल से प्रारंभ होगी ज्योति कलश रथ यात्रा
संकल्प के साथ आगे बढ़ने का समय ःआदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या
हरिद्वार, 22 मार्च। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवं युवा आइकॉन डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि यह समय नये संकल्प के साथ आगे बढ़ने का समय है। देश के प्रत्येक व्यक्ति, परिवार और समाज में जन जागरण का अवसर है। नये युग के आगमन का समय है। ऐसे दिव्य अवसर में हम सभी को संगठित होकर सकारात्मक सोच एवं संकल्प के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
युवा आइकॉन डॉ. चिन्मय पण्ड्या गुजरात व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा निकलने वाली ज्योति कलश रथ यात्रा कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। शांतिकुंज के मुख्य सभागार में आयोजित उद्घाटन सत्र में डॉ चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि ज्योति कलश रथ यात्रा के माध्यम से परि...