बाल दिवस पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में अल्फाबेट स्कूल के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने शैक्षणिक और सांस्कृतिक स्थलों का अवलोकन किया।
“नन्हा मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ, बोलो मेरे संग जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द!”
आज बाल दिवस पर हम यह पुनः स्मरण करते हैं कि हमारे बच्चों में अपार संभावनाएँ हैं और यही नन्हे हौंसले एक दिन देश को नई दिशा और ऊँचाइयाँ देंगे ।
इस अवसर पर, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में अल्फाबेट स्कूल के 65 नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और सांस्कृतिक स्थलों का अवलोकन किया।
साथ ही, राजकीय विद्यालय, पौढ़ी गढ़वाल का एक ग्रुप भी विश्वविद्यालय आया था। उन्हें विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से परिचित कराया गया और वे भी इस शैक्षणिक वातावरण का अनुभव लेकर काफी प्रसन्न हुए ।
भ्रमण के पश्चात, इन सभी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। डॉ. पंड्या जी ने बच्चों का अत्यंत स्नेह और आत्मीयता से स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उल्लास ने इस मुलाकात को अविस्मरणीय बना दिया ।
आज के इस खास दिन पर हम यह मानते हैं कि बच्चों की शिक्षा, उनका आत्मविश्वास और उनकी ऊर्जा ही राष्ट्र के निर्माण में सहायक होते हैं। हम अपने बच्चों में एक सशक्त, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक का निर्माण कर रहे हैं, जो आने वाले समय में हमारे देश के उज्जवल भविष्य को आकार देंगे ।
Recent Post
24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को लेकर जोर शोर से चल रही हैं तैयारियां
कौशाम्बी जनपद के करारी नगर में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम 26 नवंबर से शुरू होकर 29 नवंबर तक चलेगा। कार्यक्रम की तैयारिया...
कौशाम्बी जनपद में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 26 नवंबर से 29 नवंबर तक
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद में अखिल विश्व गायत्री परिवार की जनपद इकाई के द्वारा करारी नगर में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 26 नवंबर से प्रारंभ हो रहा है। यह कार्यक्रम 26 से प्रारंभ होकर 29...
चिन्तन कम ही कीजिए।
*क्या आप अत्याधिक चिन्तनशील प्रकृति के हैं? सारे दिन अपनी बाबत कुछ न कुछ गंभीरता से सोचा ही करते हैं? कल हमारे व्यापार में हानि होगी या लाभ, बाजार के भाव ऊँचे जायेंगे, या नीचे गिरेंगे।* अमुक ...
भारत, भारतीयता और करवाचौथ पर्व
करवा चौथ भारतीय संस्कृति में एक विशेष और पवित्र पर्व है, जिसे विवाहित स्त्रियाँ अपने पति की दीर्घायु, सुख-समृद्धि और आरोग्य के लिए मनाती हैं। इस व्रत का धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व अत्यधिक...
प्रत्येक परिस्थिति में प्रसन्नता का राजमार्ग (भाग 4)
बुराई की शक्ति अपनी सम्पूर्ण प्रबलता के साथ टक्कर लेती है। इसमें सन्देह नहीं है। ऐसे भी व्यक्ति संसार में हैं जिनसे ‘‘कुशल क्षेम तो है’’ पूछने पर ‘‘आपको क्...
घृणा का स्थान
निंदा, क्रोध और घृणा ये सभी दुर्गुण हैं, लेकिन मानव जीवन में से अगर इन दुर्गुणों को निकल दीजिए, तो संसार नरक हो जायेगा। यह निंदा का ही भय है, जो दुराचारियों पर अंकुश का काम करता है। यह क्रोध ही है,...
अनेकता में एकता-देव - संस्कृति की विशेषता
यहाँ एक बात याद रखनी चाहिए कि संस्कृति का माता की तरह अत्यंत विशाल हृदय है। धर्म सम्प्रदाय उसके छोटे-छोटे बाल-बच्चों की तरह हैं, जो आकृति-प्रकृति में एक-दूसरे से अनमेल होते हुए भी माता की गोद में स...
प्रगति के पाँच आधार
अरस्तू ने एक शिष्य द्वारा उन्नति का मार्ग पूछे जाने पर उसे पाँच बातें बताई।
(1) अपना दायरा बढ़ाओ, संकीर्ण स्वार्थ परता से आगे बढ़कर सामाजिक बनो।
(...
कुसंगत में मत बैठो!
पानी जैसी जमीन पर बहता है, उसका गुण वैसा ही बदल जाता है। मनुष्य का स्वभाव भी अच्छे बुरे लोगों के अनुसार बदल जाता है। इसलिए चतुर मनुष्य बुरे लोगों का साथ करने से डरते हैं, लेकिन अच्छे व्यक्ति बुरे आ...
अहिंसा और हिंसा
अहिंसा को शास्त्रों में परम धर्म कहा गया है, क्योंकि यह मनुष्यता का प्रथम चिन्ह है। दूसरों को कष्ट, पीड़ा या दुःख देना निःसंदेह बुरी बात है, इस बुराई के करने पर हमें भयंकर पातक लगता है। और उस पातक ...