Magazine - Year 1988 - Version 2
Media: TEXT
Language: HINDI
Language: HINDI
गतिशीलता ही जीवन है!
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
उस दिन लहर बड़ी निराशा और दुखित बैठी थी। समुद्र उसे आगे बढ़ने ओर बिखरने के लिए कह रहा था। किन्तु वह डर रही थी। अपने आश्रयदाता के अंचल में छिपकर बैठे रहना ही उसे प्रिय था। वह इतने में ही सन्तुष्ट रहना चाहती थी।
समुद्र ने उसे समझाया भद्रे! आगे बढ़ो। मिलन का आनन्द जड़ता में नहीं गति के साथ जुड़ा हैं। विद्रोह के बिना प्रणय की सरसता की अनुभूति कैसी होगी? शीत के अभाव में आतप का स्वाद कैसे चखा जा सकेगा।
लहर चाहती नहीं कि उसे आगे बढ़ने के झंझट में पड़ना पड़े। भविष्य न जाने कैसा होगा? इस अनिश्चितता की कल्पना उसे भयभीत कर रही थी। उसने संतृष्ण नेत्रों से अपने प्रियतम को देखा और चाहा कि उसे जहाँ का तहाँ रहने दिया।
समुद्र गम्भीर हो गया उसने कहा देखती नहीं मेरे अन्दर कितना दर्द है? जो क्षण भर भी चैन से नहीं बैठने देता। उस दर्द में हिस्सा बटाये बिना तुम कैसे मेरी प्रियतमा बन सकोगी। अन्तर को छूना चाहोगी तो दर्द भी तुम्हारे हिस्से में आवेगा। ज्वार भाटों के रूप में उछलती मेरी पीड़ा में से क्या तुम हराती हलचल जितना हिस्सा भी नहीं बड़ा सकोगी, प्रेम के साथ क्या मेरा दर्द भी अंगीकार न करोगी?
लहर सुबह रही थी। अतीत की सरसता और आगत की अनिश्चितता के बीच वह असमंजस में खड़ी थी उस स्तब्धता को तोड़ती हुई आगे वाली लहरें हंस पड़ीं और बोली, सहेली हमें देखा न, उद्गम से बिछुड़ कर ही तो हम भी अनंत की और जा रही हैं, अपने प्रियतम की महानता के अंतर्गत ही तो क्रीड़ा कल्लोल कर रही है हम उससे बिछुड़ी कहां है? सीमित से असीम बनकर हमने प्रणय की सरसता को खोया कहा बढ़ाया ही तो है, फिर तुम क्यों डरती हो?
चर्चा बड़ी मधुर थी। सो उसे सुनकर सूर्य की किरणें भी ठिठक गई। प्रौढ़ाओं के समर्थन में सिर हिलाते हुए उनने भी कहा हमें अपने प्रियतम की विशालता में विचरण करते हुए तब की अपेक्षा अब अधिक उल्लास है जब हम निकटता की निष्क्रियता को जकड़े बैठी थी।
प्रसंग पूरा नहीं हो तपाया था कि महकती गन्ध भी वहीं आ पहुँची और बोली पुष्प की गरिमा के सुविस्तृत क्षेत्र को बढ़ाती हुई हम बिछुड़न का नहीं पुलकन का अनुभव करती है, फिर छोटी सहेली तुम्हीं क्यों कर रुक बैठने के लिए मचल रही हो।
समुद्र इस बोध चर्चा को मनोयोग पूर्वक शांत चित्त से सुन रहा था। इतने में इंद्र ने द्वार खटखटाया और कहा। चलने में विलम्ब न करो। प्यारी दुनिया तुम्हारी प्रतीक्षा में कब से बैठी है?
सागर सकपका कर उठ खड़ा हुआ। मेघों का वाहन तैयार था। भाप बनकर वझा ने उस पर आसन जमाया और इन्द्र के इशारे पर सुदूर यात्रा पर चल पड़ा।
नवोढ़ा से संतृष्ण नेत्रों से देखा और पूछा - मेरे आश्रय दाता, क्यों तुम्हें भी वियोग सहना पड़ता है? क्या बिछुड़न तुम्हारा भी पीछा नहीं छोड़ती?
सागर की आँखें छलक पड़ी। उसने कहा भद्रे। यह बिछुड़न नहीं-नवीनीकरण है। जीवन इसी का नाम है। मैं मेघ बनकर आकाश में गमन करता हूँ और सरिताओं की जल राशि बनकर फिर वापस लौट आता हूँ। इस गतिशीलता से किसी जीवित को छुटकारा नहीं गमन का परित्याग करने पर तो मरण ही हाथ रह जायेगा। सड़ना मुझे कब सुहाता है - कल्याणी?
लहर की आंखें खुल गई। उसने चलना आरंभ कर दिया वस्तुतः चलना ही तो जीवन हैं।