समाज के उत्थान के लिए समर्पित जाग्रत् देवात्मा इं. श्री सचिन मुंढ
मनूर, जलगाँव। महाराष्ट्र
युगऋषि परम पूज्य गुरूदेव के युग निर्माण आन्दोलन के लिए पूरी तरह समर्पित मनूर के कार्यकर्त्ता श्री अनिरूद्ध पाटिल और बड़ी संख्या में कार्य कर रहे उनके साथियों ने श्रीराम आरण्यक की स्थापना कर पूरे क्षेत्र का मन जीत लिया है। बच्चों की शिक्षा, युवाओं का कौशल अभिवर्धन, गौसंवर्धन, पर्यावरण संरक्षण जैसे हर कार्य में अनूठा आदर्श प्रस्तुत कर रहे श्रीराम आरण्यक के प्रति लोगों की अगाध आस्था देखी जा रही है। ऐसे ही श्रद्धावान परिजन हैं श्री सचिन साहेबराव मुंढे, जिनकी सेवाओं
ने आरण्यक के विकास-विस्तार को नवगति प्रदान की है।
श्री सचिन साहेबराव मुंढे बोदवड़ तहसील के उप कार्यकारी अभियंता हैं। वे गायत्री परिवार की गतिविधियों से बहुत प्रभावित हैं। अपनी प्रतिभा और सामर्थ्य का सदुपयोग करते हुए श्रीराम आरण्यक के लिए बिजली आपूर्ति में कोई बाधा न आए, ऐसे प्रंशसनीय प्रयास किए हैं। इसके लिए महाराष्ट्र विद्युत मंडल की ओर से 25 के.वी. ट्रांस्फॉर्मर लगवाया, जिसमें पंद्रह पोल लगे, लगभग 8 लाख रूपये का खर्च आया। श्री सचिन जी की श्रद्धा इतनी कि इसके आवेदन के लिए लगने वाली साढ़े चौबीस हजार रूपये की फीस भी स्वयं ही अदा कर दी।
गायत्री परिवार द्वारा मानवता के कल्याण के लिए किए जा रहे नेक कार्य में दो किसान श्री कैलाश निवृत्ति सोनाने और श्री अरूण जनार्दन पाटील का भी भावभरा सहयोग मिला। उन्होंने बिना कोई मुआवजा या शुल्क लिए अपने खेतों में विद्युत के खंभे गाड़ने की अनुमति प्रदान की। ठेकेदार श्रीयुत श्रीकांत कांशीराम दाते और एकाउंटेण्ट श्री सूरज वैष्णव जी ने भी पारिवारिक भाव से सहयोग किया।