उच्च स्तरीय आवास एवं चिकित्सा सेवाए
अश्वमेध यज्ञ परिसर में शान्तिकुञ्ज ने लगभग 50,000 लोगों के आवास की शानदार व्यवस्थाएँ की थीं। यज्ञ से पूर्व सुविधा की चाह और भीड़ की आशंका को देखते हुए अनेक परिजनों ने बाहर होटलों में कमरे बुक कराए थे, लेकिन यज्ञस्थल की व्यवस्था और पारिवारिक भावना के आनन्द से अभिभूत होकर अधिकांश लोगों ने टेंट में ही रहना पसंद किया। अनेक विशिष्ट अभ्यागत भी टेंट में ही रूके।
अस्पताल
यज्ञ स्थल पर गायत्री परिवार व हीरानंदानी ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से संचालित सर्वसुविधायुक्त अस्थाई अस्पताल तैयार किया गया था। 50 बिस्तरों वाले इस अस्पताल का उद्घाटन
छत्रपति शिवाजी जयन्ती-19 फरवरी के दिन हुआ। इस अवसर पर आदरणीय डॉ. चिन्मय जी, श्री शरद पारधी जी, डॉ. सुधीर चटर्जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अस्पताल में स्पेश्यालिटी और सुपर स्पेश्यालिटी वाले 10 डॉक्टर्स और 90 प्रोफेशनल नर्सेस ने सेवाएँ प्रदान कीं। ओ.पी.
डी. सुविधाएँ दिन-रात उपलब्ध रहती थीं।