
24 परीक्षा केंद्रों पर 2000 विद्यार्थी शामिल हुए
बगोदर, गिरिडीह। झारखण्ड
बगोदर प्रखंड के अनेक विद्यालयों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का अत्यंत उत्साह के साथ आयोजन हुआ। परीक्षा के उद्देश्य के अनुरूप विद्यालयों में परीक्षा से पूर्व प्रार्थना की गई। इसके माध्यम से मिलने वाला सामान्य ज्ञान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी होता है तथा यह नैतिक शिक्षा का सशक्त माध्यम है, जैसी जानकारियाँ देते हुए बच्चों में परीक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाया गया। प्रखंड संयोजक संजय कुमार विभूति, अनुज पांडे, अरूण पांडे, चंद्रकांत महतो, वर्षा कुमारी, मोनिका कुमारी, संजय कुमार, शैलेश कुमार द्विवेदी, कमलेश मिश्रा, डॉ. मंजू दास, संध्या कुमारी, रणधीर कुमार सिंह, कैलाश महतो, विजय महतो, राजेश कुमार, बंधन यादव, नीरज कुमार, राजेंद्र मंडल, सोनू कुमार, मधु कुमारी, भवानी प्रसाद आदि अनेक कार्यकर्त्ताओं ने परीक्षा को सम्पन्न कराने में अपना भावभरा सहयोग किया।