
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रतिभागियों के सम्मान के साथ गायत्री चेतना केंद्र का हुआ शुभारंभ
कौशाम्बी जनपद के भरवारी नगर में नव निर्मित गायत्री चेतना केंद्र भरवारी में सोमवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जनपद के अनेक विद्यालयों के बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जनपद स्तर के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी के साथ विद्यालय स्तर के शीर्ष तीन प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के द्वारा में प्रदेश भर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। कौशाम्बी जनपद में 19 अक्टूबर 2024 को परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा आयोजन के पूर्व भारतीय संस्कृति एवं दर्शन पर आधारित, शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में संकलित पुस्तक को पढ़ने के लिए छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया गया था। जिसके आधार पर गायत्री परिवार के कार्यकर्ता विद्यालयों के सहयोग से परीक्षा का आयोजन कराए हैं। बेहतर समाज बनाने के प्रेरणा से ओत-प्रोत गायत्री परिवार के कार्यकर्ता ऐसे रचनात्मक आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए। परीक्षा का परिणाम गायत्री परिवार का केंद्र शांतिकुंज हरिद्वार से जारी होने के बाद सोमवार को जनपद कौशाम्बी में प्रतिभागियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। परीक्षा में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान पुष्पेंद्र कुमार, द्वितीय स्थान ऋषभ व सोनित, तृतीय स्थान पर संध्या द्विवेदी, नेहा देवी, मयंक राय, अहम कुशवाहा रहे। इसके साथ ही नगर में गायत्री चेतना केंद्र का शुभारंभ संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक श्री रामसनेही श्रीवास्तव के संचालन में हुआ। केंद्र के निर्माण में कार्य करने वाले कारीगरों व श्रमिकों को भी इस अवसर पर अंगवस्त्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी के निदेशक संदीप सक्सेना रहें एवं इस अवसर पर प्रमुख रूप से गायत्री परिवार के जनपद कौशाम्बी व्यवस्थापक घनश्याम सिंह, संस्कृति परीक्षा के जनपद संयोजक रामसनेही श्रीवास्तव, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी, प्राचार्य भवन्स मेहता विद्याश्रम श्री अनिल कुमार मिश्रा, प्राचार्य बाल गोविंद विद्यालय मन राखन सिंह, राम चन्द्र सिंह, आर्यन सिंह, रामबाबू केसरवानी, सुरेश चंद्र, एडवोकेट पी के श्रीवास्तव, जंगबहादुर दिवाकर, राजेन्द्र श्रीवास्तव, अजीत कुशवाहा, अभिषेक जायसवाल, अवधेश मिश्रा, सुधारकर सिंह, सुशील श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, सीता केसरवानी, नीरज देवी, संध्या आदि एवं प्रतिभागी छात्र छात्राएं मौजूद रहें।