10 विद्यालयों के 5500 विद्यार्थी शामिल हुए
गुरूग्राम। हरियाणा
गुरूग्राम जिले के 10 विद्यालयों में 19 अक्टूबर एवं 21 अक्टूबर के दिन भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें 5500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी परीक्षा में शामिल हुए। जिला संयोजक श्री संजय सिन्हा ने बताया कि गुरूग्राम शाखा इस परीक्षा को सांस्कृतिक चेतना के नवजागरण अभियान के रूप में संचालित कर रही है। उनके द्वारा केवल विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल ही नहीं किया गया, अपितु इन विद्यालयों में जाकर बच्चों को सद्गुण अपनाने, सत्प्रवृत्तियों को प्रोत्साहित करने तथा लोकमंगल की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करने की प्रेरणा भी दी गई है। परीक्षा को संपन्न कराने में जिला समिति से सुश्री मनीषा सिन्हा, संदीप गर्ग, मनोज सहाय, अभय नंदन एवं स्वयंसेवक भाई-बहिन दीपक अग्रवाल, सुनील निराला, शिव कुशवाहा, प्रियंकर सिन्हा, नेहा पांडे, ममता आर्या, शुचि पांडे, सुषमा का विशेष सहयोग रहा।