भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा
छत्तीसगढ़ में 2,70,000 विद्यार्थियों ने भाग लिया
रायपुर। छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ राज्य के सैकड़ों विद्यालयों में दिनांक 19 अक्टूबर को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन सम्पन्न हुआ। छत्तीसगढ़ जोन प्रभारी शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि श्री सुखदेव निर्मलकर एवं प्रादेशिक समन्वयक श्रीमती आदर्श वर्मा ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के 2,70,000 से अधिक विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा से पूर्व जिला एवं ब्लॉक स्तरीय समिति के सदस्यों एवं कार्यकर्त्ताओं ने विद्यालयों में पहुँचकर प्रेरणाप्रद कार्यक्रम भी किये, जिनमें उन्हें स्वास्थ्य, चरित्र निर्माण, व्यसनमुक्ति, महापुरूषों के जीवन का अनुसरण करना जैसी प्रेरणाएँ दी गइर्ं। छत्तीसगढ़ में कक्षा पाँचवी से बारहवीं तक तीन अलग-अलग वर्गों में यह परीक्षा आयोजित हुई।
जिले के 500 विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल
धमतरी। छत्तीसगढ़
गायत्री परिवार जिला धमतरी द्वारा 19 अक्टूबर को जिले की लगभग 500 शालाओं एवं महाविद्यालयों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 5 वीं से 12वीं तक के एवं महाविद्यालयों के कुल 12278 छात्र शामिल हुए। इस सफलता के लिए परीक्षा संचालन समिति के सदस्यों, ब्लॉक समन्वयकों, इकाई प्रमुखों ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र से संबंधित शालाओं में पहुँचकर प्राचार्यों, प्रधान पाठकों, प्रभारी शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति परीक्षा कार्य में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।