विचार क्रान्ति अभियान
केन्द्रीय कारागार उज्जैन में युग साहित्य पुस्तकालय की स्थापना हुई
उज्जैन। मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में गायत्री परिवार जेल परिष्कार अभियान की प्रांतीय समिति ने केन्द्रीय कारागार उज्जैन में पं. श्री राम आचार्य साहित्य पुस्तकालय की स्थापना की। समिति के सदस्य श्री प्रेम लाल कुशवाहा ने बताया कि पुस्तकालय में बंदियों के मनोबल को बढ़ाने वाली हारिये न हिम्मत, जिन्दगी हँसते-हँसाते हुए जियें, निराशा को पास न फटकने दें, विपत्तियों से डरिये नहीं जूझिये, निर्भय बनें शान्त रहें जैसी अनेक पुस्तकें प्रमुख
रूप से स्थापित की गई हैं।
गायत्री परिवार ने एक बुक शेल्फ भी इस पुस्तकालय के लिए भेंट की।
पुस्तकालय स्थापना समारोह जेल अधीक्षक श्री संजय साहू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उज्जैन के शिक्षण प्रशिक्षण समन्वयक श्री श्याम लाल जोशी ने सभी को नित्य अच्छी पुस्तकों के स्वाध्याय और गायत्री महामंत्र लेखन से जीवन की दिशाधारा को सतोगुणी बनाने की प्रेरणा दी। नर्मदापुरम से पधारे श्री महेश ठाकुर और डॉ .नीति टंडन ने भी गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे बंदी सुधार कार्यक्रमों की जानकारी दी। जेलर श्री सुरेश गोयल ने अतिथि सत्कार किया एवं जेलर श्री जसवंत डाबर ने सबके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।