दुबई में अभूतपूर्व 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
दुबई। यू.ए.ई.
अखिल विश्व गायत्री परिवार दुबई द्वारा नवरात्र साधना कार्यक्रमों के अंतर्गत दिनांक 6 अक्टूबर को डीडब्ल्यूसी, दुबई में 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। दुबई में अपनी तरह का यह प्रथम आयोजन था, जिसमें लगभग 300 सनातन धर्म प्रेमियों ने भाग लेकर अध्यात्म के वैज्ञानिक स्वरूप एवं गायत्री परिवार की गतिविधियों का परिचय प्राप्त किया। श्री मनोज गिडवानी एवं श्रीमती जूही गिडवानी के अथक प्रयासों से आयोजित इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने शान्तिकुञ्ज से श्री नमोनारायण पाण्डेय जी एवं श्री हरिप्रसाद चौधरी की टोली पहुँची थी। सुहील एवं डॉक्टर सोनी ने भी प्रज्ञा गीत प्रस्तुत किये। श्री पाण्डेय जी ने कहा कि यज्ञ मात्र कर्मकाण्ड नहीं, जीवन दर्शन भी है। मनुष्य द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य भी यज्ञ कहलाते हैं। कार्यक्रम के अंत में डॉ. मयंका ने ध्यान करवाया। राम शर्मा एवं सिद्धार्थ द्वारा यज्ञ विज्ञान तथा यज्ञ चिकित्सा एवं सद्विचार की प्रदर्शनी लगाई थी। हेमा, श्वेता, संगीता, स्निग्धा, अंजू, मुकेश, साक्षी, शक्ति एवं ए.पी. श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा। संचालन सुनील जागोटिया, डॉ. प्रशांत एवं डॉ. ज्योति ने किया। इस कार्यक्रम ने सभी श्रद्धालुओं में अद्भुत ऊर्जा एवं उत्साह का संचार किया। अगले दिनों दुबई में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ करने का संकल्प उभरा।