शिक्षण संस्थानों में पूज्य गुरूदेव के वाङ्मय की स्थापना का विराट अभियान
अब तक राजभवन, विधानसभा से लेकर शिक्षण संस्थानों, मीडिया कार्यालयों, औद्योगिक संस्थानों के 407 पुस्तकालयों में हो चुकी है परम
पूज्य गुरूदेव के समस्त वाङ्मय की स्थापनाए
लखनऊ। उत्तर प्रदेश
गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, गोयल कैंप्स फैजाबाद रोड, लखनऊ में परम पूज्य गुरूदेव द्वारा रचित वाङ्मय के सम्पूर्ण 79 खण्डों की स्थापना हुई।
यह साहित्य गायत्री परिवार की सक्रिय कार्यकर्त्री श्रीमती ऊषा सिंह ने अपने प्रिय जीवन साथी स्व. राजेन्द्र सिंह जी की स्मृति में भेंट किया है। संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती रीना पाठक जी ने इस ज्ञानयज्ञ के लिए गायत्री परिवार को धन्यवाद दिया।
इससे पूर्व बाँसा कम्युनिटी लाइब्रेरी एण्ड रिसोर्स सेन्टर ग्रामसभा बाँसा, ब्लाक मल्लावाँ, जिला हरदोई, उ.प्र. में, सेठ विश्म्भरनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, ब्रांच देवा, बाराबंकी में तथा ‘डॉ. आशा स्मृति महाविद्यालय, चिनहट, देवां रोड, लखनऊ’ में भी वाङ्मय स्थापना के ऐसे ही भव्य समारोह सम्पन्न हो चुके हैं।