बच्चों को दी सृजनात्मक दिशाधारा
बागबाहरा, महासमुंद। छत्तीसगढ़
गायत्री शक्तिपीठ बागबाहरा में 20 मई से 22 मई 2024 की तिथियों में तीन दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 110 शिविरार्थी भाई-बहिनों की उपस्थिति रही। शिविर संचालन बिलासपुर से श्री सुरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में आई सुश्री रोमा साहू, योगेश साहू, श्रीमती योगेश्वरी थवाईत, दुर्गेश साहू की टोली ने किया।
मुख्य अतिथि श्री तेजनाथ ताडे-रेंजर, प्रभात उपाध्याय, ललित मेश्राम, नरेंद्र नायक, दुबे जी तथा शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी श्री विश्वनाथ अग्रवाल, श्री होरीलाल सोनी पूर्व प्राचार्य एवं अन्य वरिष्ठों ने दीप प्रज्वलन-देवपूजन कर शिविर का शुभारंभ किया। तीन दिवसीय कार्यक्रमों में योगाभ्यास, जीवन साधना, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, बाल संस्कार शालाओं के संचालन जैसे समसामयिक विषयों पर पावर पॉइंट प्रोजेक्टर के माध्यम से अत्यंत प्रभावशाली प्रशिक्षण दिया गया।