प्रबुद्ध लोगों तक पहुँचे हैं पूज्य गुरूदेव के विचार
मुम्बई। महाराष्ट्र : शैलेश जे. मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, आईआईटी बॉम्बे द्वारा भारतीय ज्ञान प्रणाली पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आायोजन किया गया। यह कार्यक्रम परम पूज्य गुरूदेव के विचारों को प्रबुद्धों-गणमान्यों तक पहुँचाने की दृष्टि से बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ। समापन दिवस पर शोध पत्र और केस स्टडी प्रस्तुतियाँ, पैनल चर्चा और पोस्टर प्रस्तुतियों सहित कई गतिविधियाँ आयोजित हुइर्ं। इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के दो संकाय सदस्यों ने अखिल विश्व गायत्री परिवार पर एक केस स्टडी प्रस्तुत की, जिसमें पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी से प्रबंधन की सीख पर प्रकाश डाला गया। दिया, मुम्बई की सुश्री सुचिता शेट्टी ने पूरे भारत से आए प्रतिभागियों में युगसाहित्य वितरित किया तथा उनकी शिक्षाओं को गणमान्यों के साथ साझा किया। युवा प्रतिभागियों को लूज नॉट योर हार्ट और अखंड ज्योति पत्रिकाएँ व गणमान्यों को
विचार क्रांति के सदवाक्य दिए गए।