सुरक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार और सभ्यता पर विचार मंथन्
देवास। मध्य प्रदेश
इन दिनों मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में बेटियों को संरक्षण और सुरक्षा देने हेतु कन्या कौशल शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी शृंखला में शासकीय हाई स्कूल इटावा में एक शिविर सम्पन्न हुआ। श्री विक्रम सिंह चौधरी ने बताया कि युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक श्री प्रमोद निहाले द्वारा शिविर में भाग ले रही बालिकाओं को नशामुक्त आदर्श समाज के निर्माण में सहयोगी बनने की प्रबल प्रेरणाएँ दी गइर्ं। उन्हें भाई, पिता व परिवार के अन्य सदस्यों से जन्म दिवस पर उपहार के रूप में नशामुक्ति का संकल्प कराने के लिए प्रेरित किया गया। आओ गढेंÞ संस्कारवान पीढ़ी अभियान की प्रांतीय जोन सह समन्वयक सुश्री लेखा राठौड़ ने फैशन और मोबाइल के आकर्षण में संयम बरतते हुए अपने जीवन का आदर्श प्रस्तुत करने की प्रेरणा दी। सुश्री लता खंडेलवाल, श्री रमेशचंद्र मोदी, श्री बाबूलाल खंडेलवाल ने युवावस्था को जीवन का स्वर्णिम काल बताते हुए उसका सदुपयोग करने की प्रेरणा दी। प्राचार्या प्रतिभा गुप्ता ने गायत्री परिवार के समाजोत्थान के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की।