भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा
कु. ललिता का सम्मान करते गणमान्य
राज्य स्तर पर वरीयता प्राप्त छात्रा का सम्मान
चंद्रशेखर आजाद नगर, अलीराजपुर। म. प्रदेश गतवर्ष आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में ग्राम जामली, छकतला की छात्रा कु. ललिता चौहान ने राज्य स्तर पर वरीयता प्राप्त की। जिला संगठन ने इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए उसे समारोहपूर्वक सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री माधौसिंह डावर, नगर पंचायत अध्यक्ष सुश्री निर्मला डावर एवं गायत्री परिवार के जिला समन्वयक श्री संतोष वर्मा ने कु. ललिता को प्रशस्ति पत्र एवं निर्धारित नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। श्री माधौसिंह डावर ने इस अवसर पर अपने आशीर्वचन में सभी विद्यार्थियों से मानव में देवत्व जगाने वाली भारतीय संस्कृति के जीवन मूल्यों को अपने व्यक्तित्व में धारण करने की प्रेरणा दी। उन्होंने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह किसी एक धर्म पर आधारित नहीं है, इसमें समस्त धर्मों के ज्ञान का समावेश है। सभी विद्यार्थियों को इस परीक्षा में भाग लेकर भारतीय संस्कृति का ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। श्री संतोष वर्मा ने श्रोताओं से कहा कि समय रहते बच्चों को संस्कारित करना, उनमें होने वाले नैतिक पतन को रोकना हमारा सबसे बड़ा दायित्व हैं। सभा को भूर सिंह भिंडे, सरदार सिंह निंगवाल द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम में ललिता चौहान के परिजन एवं कन्या शिक्षा परिसर के शिक्षक भी उपस्थित थे।