हिन्दू त्यौहारों की शाश्वत प्रेरणाएँ
सम्मेलन को संबोधित करते श्री नीरवभाई वैद
पर्थ। ऑस्ट्रेलिया
11 अगस्त 2024 को बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर, पर्थ ने बीएपीएस स्वामीनारायण शोध संस्थान के तीसरे वार्षिकोत्सव के अवसर पर ‘हिंदू त्यौहारों की शाश्वत प्रेरणाएँ’ विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें स्थानीय हिंदू समुदाय के 23 संगठनों के 51 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जो हिंदू त्यौहारों में निहित गहन ज्ञान को संरक्षित एवं साझा करने की सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस 2 सम्मेलन में गायत्री जनसेवा केन्द्र (पर्थ में गायत्री परिवार की शाखा) को आमंत्रित किया गया था। श्री नीरवभाई वैद ने अपनी शाखा का प्रतिनिधित्व करते हुए सम्मेलन में उपस्थित लगभग 600 लोगों को गायत्री परिवार का संदेश दिया। गायत्री मंत्र के साथ उन्होंने अपना व्याख्यान आरंभ किया तो पूरा हॉल गायत्री मंत्र से गूँज उठा। श्री नीरव भाई वैद ने परम पूज्य गुरूदेव के चारों के प्रकाश में जन्माष्टमी पर्व की प्रासंगिकता और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र की व्याख्या की। पर्थ में भारत के महावाणिज्यदूत श्री अमरजीत सिंह ताखी और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में विधान सभा सदस्य श्री याज मुबारकाई की गरिमामयी उपस्थिति रही। सम्मेलन में गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्री राजेशभाई पटेल और यतिन भाई पांचाल भी उपस्थित रहे।