मुम्बई से युवाओं का 100 सदस्यीय दल शान्तिकुञ्ज आया
ऋषियुग्म के स्मारकों के संग स्मृतियाँ सँजोते और आदरणीय डॉ. चिन्मय जी से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त करते हुए मुम्बई से आए युवा
अश्वमेध महायज्ञ मुम्बई से विशेष रूप से प्रभावित मुम्बई के 100 से अधिक युवाओं का एक दल शान्तिकुञ्ज तीर्थ सेवन के लिए आया। अपने दो दिवसीय प्रवास में दल के सदस्यों ने परम पूज्य गुरूदेव के विचार, भारतीय संस्कृति एवं वैज्ञानिक आध्यात्मवाद के प्रायोगिक तथ्यों पर ज्ञानार्जन किया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी से भेंट वार्ता विशेष ज्ञानवर्धक एवं उत्साहवर्धक रही। दल के सदस्यों ने उनके समक्ष जीवन प्रबंधन संबंधी जिज्ञासाएँ प्रस्तुत कीं और समाधान पाकर तृप्त हुए। युवा प्रकोष्ठ प्रभारी श्री के.पी. दुबे एवं श्री आशीष सिंह के मार्गदर्शन में दो दिवसीय प्रतिभा परिष्कार सत्र सम्पन्न हुआ। गंगा तट पर ध्यान करना विशेष आह्लादकारी था। सभी ने गायत्री परिवार की गतिविधियों से जुड़ने के संकल्प के साथ गुरू धाम में गुरू दीक्षा ली। शान्तिकुञ्ज की सकारात्मक ऊर्जा और शांतिपूर्ण वातावरण से सभी प्रभावित हुए।