उत्तर प्रदेश में जन्मशताब्दी वर्ष की हलचल
सुल्तानपुर में अयोध्या जोन की संगोष्ठी
युवा संगठन द्वारा हर जिले में ‘सुपर 50’ का चयन
विकसित किए जायेंगे एक लाख युग निर्माणी युवा; इन्हें शान्तिकुञ्ज में विशेष प्रशिक्षण दिलाने की योजना है
गायत्री परिवार प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश द्वारा 24 एवं 25 अगस्त को राणसी और 31 अगस्त एवं 1 सितम्बर को सुल्तानपुर में अयोध्या जोन की जोनल युवा चिन्तन संगोष्ठी सम्पन्न हुई। वाराणसी में वाराणसी जोन के 20 जिले व सुल्तानपुर में अयोध्या जोन के 23 जिलों के सक्रिय युवा संगोष्ठी में सम्मिलित हुए। दोनों संगोष्ठियों में 43 जिलों के 450 कार्यकर्त्ताओं ने केन्द्रीय प्रतिनिधि श्री आशीष सिंह की उपस्थिति में वन्दनीया माताजी की जन्म शताब्दी को लेकर विचार मंथन किया।
प्रदेश में रचे गए कीर्तिमान
गोष्ठी में जनपद लखीमपुर में गुरू पूर्णिमा से अनवरत चल रहा वृक्षारोपण कार्य, लखनऊ के विद्यालयों में निरन्तर चल रही व्यक्तित्व परिष्कार कार्यशालाएँ, सुल्तानपुर में हुआ 5000 यूनिट रक्तदान तथा सुल्तानपुर शाखा द्वारा 1200 कन्याओं को शान्तिकुञ्ज में दिलाया गया प्रशिक्षिण, दिया बस्ती के द्वारा चलाया जा रहा युवा जोड़ो अभियान, बाल सुधार गृह में चल रहे कार्यक्रम तथा वृक्षारोपण, नारी सशक्ततीकरण कार्यक्रमों के साथ ऑनलाइन स्वाध्याय आदि कार्यक्रमों की सराहना की गई। इन जिलों ने उक्त कार्यों में शानदार कीर्तिमान स्थापित किया है।
एक लाख युवा कार्यकर्त्ता विकसित होंगे
इस गोष्ठी में आगामी तीन माह में सभी जिलों में जिला स्तर पर ‘सुपर 50’ ग्रुप के गठन का लक्ष्य रखा गया है। इन चयनित युवाओं को शान्तिकुञ्ज में विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि युवा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश ने जन्म शताब्दी वर्ष तक एक लाख युवाओं को मिशन के कार्यकर्त्ता के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है।