देव संस्कृति विश्वविद्यालय और इंडोनेशिया के शैक्षणिक संस्थान के बीच एमओयू
डॉ. मुर्बाविदाउरा एवं साथ आए अधिकारीगण माननीय प्रति कुलपति, देसंविवि के साथ दस्तावेजों का हस्तांतरण करते हुए
दिनांक 10 सितंबर को जीवन विद्या के आलोक केन्द्र देव संस्कृति विश्वविद्यालय और इंडोनेशिया स्थित इंस्टीट्यूट अगामा हिंदू नेगेरी गेड पुडजा मातारम के बीच एक शैक्षिक अनुबंध (एम.ओ.यू.) हुआ। देसंविवि के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी एवं आईएएचएन गेड पुडजा मातारम के रेक्टर प्रो. डॉ. मुर्बाविदाउरा ने अनुबंध के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर इंडोनेशिया से आये प्रो. डॉ. इर. आई वायन विराता ए.मा. और डॉ. अगुस इंद्र उदयाना (इंडोनेशिया) विशेष रूप से उपस्थित थे। यह अनुबंध परस्पर शैक्षणिक, शोध, सामुदायिक सेवा और सांस्कृतिक गतिविधियों के आदान-प्रदान के क्षेत्र में हुआ है। अनुबंध के अंतर्गत संयुक्त शोधकार्य, संयुक्त लेख, पुस्तक प्रकाशन और लेखन, विजिटिंग प्रोफेसर्स का आदान-प्रदान और छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना, सेमीनार, संगोष्ठी, शैक्षिक कार्यक्रम, कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आदि किया जाना है।