हरदोई में व्यक्तित्व विकास एवं व्यसन मुक्त भारत कार्यशाला का सफल आयोजन
दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को श्री नारायण शिक्षोन्नयन संस्थान, बा.उ.मा. विद्यालय चठिया टोडरपुर, जिला हरदोई में व्यक्तित्व विकास एवं व्यसन मुक्त भारत कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एक सौ पचास से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय गुप्ता के स्वागत के साथ हुई, जिसमें उन्हें मंत्र पट्टिका पहनाकर और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गायत्री परिवार हरदोई के वरिष्ठ सदस्य श्री अजय मिश्र ने इस कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लखनऊ से आए वक्ताओं श्री अरूण श्रीवास्तव, श्री ए के गुप्त, और श्री जी एस शर्मा का परिचय कराया।
मुख्य वक्ता श्री अरूण श्रीवास्तव ने पौराणिक कथाओं, ग्रंथों, और महापुरुषों के जीवन प्रसंगों के माध्यम से विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया। वहीं, श्री ए के गुप्त ने छोटी-छोटी कहानियों के जरिए बच्चों को टीम भावना से सफलता प्राप्त करने के गुण सिखाए।
प्रधानाचार्य श्री अजय गुप्ता ने सभी अतिथियों और वक्ताओं का धन्यवाद करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की अपील की। कार्यशाला के अंत में, विद्यार्थियों से चर्चा के दौरान प्रश्न पूछे गए, जिनका सही उत्तर देने वाले बच्चों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी बच्चों को गुरुदेव का साहित्य और बिस्कुट वितरित किए गए।
कार्यक्रम के पश्चात, वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में पीपल, बरगद, और पाकड़ के वृक्षों का रोपण भी किया गया।