ग्राम रैसलपाठा में नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन
स्थान: ग्राम रैसलपाठा, इटारसी, मध्य प्रदेश
ग्राम रैसलपाठा में अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा, इटारसी द्वारा एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय रैसलपाठा के सहयोग से नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य गांव में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना और लोगों को नशे के खिलाफ एकजुट करना था।
रैली में लगभग 100 लोग शामिल हुए, जिनमें विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, ग्रामीण और गायत्री परिवार के सदस्य शामिल थे। रैली गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाली गई, जिसमें नशे के खतरों और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जन जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न स्लोगन और नारे लगाए गए। "नशा मुक्त समाज, स्वस्थ जीवन", "नशे से दूर रहें, जीवन को संवारें" जैसे नारे रैली में शामिल लोग गूंजते हुए अपने उद्देश्य को स्पष्ट कर रहे थे।
गायत्री परिवार के सदस्यों ने रैली के दौरान नशा मुक्ति के महत्व पर बल दिया और इसे समाज की साझा जिम्मेदारी बताया। उन्होंने युवाओं से विशेष अपील की कि वे नशे से दूर रहकर एक स्वस्थ और समृद्ध जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।
रैली के अंत में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामवासियों को नशे के दुष्प्रभावों, इसके कारण होने वाली सामाजिक समस्याओं और इससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। आयोजकों ने यह भी घोषणा की कि भविष्य में इसी तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से ग्राम रैसलपाठा को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे।