आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी और निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार जी के बीच सार्थक भेंट
हाल ही में, आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी की उपस्थिति में भारत के निर्वाचन आयुक्त माननीय श्री ज्ञानेश कुमार जी से एक अत्यंत सार्थक भेंट हुई। इस मुलाकात में विभिन्न आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अभियानों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें आदरणीय पंड्या जी ने माननीय श्री कुमार जी को भारत में चलाए जा रहे इन अभियानों के महत्व और उनके समाज पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
माननीय श्री कुमार जी ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और आध्यात्मिक मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे अभियानों से समाज में जागरूकता और एकता को बढ़ावा मिलता है और इससे समाज के सभी वर्गों में सकारात्मक परिवर्तन की संभावना बनती है।
इसके अतिरिक्त, आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने माननीय श्री कुमार जी को पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा रचित युगसाहित्य भेंट किया ताकि वे भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता की गहरी समझ प्राप्त कर सकें। इस उपहार से उन्हें न केवल भारतीय तात्त्विक दृष्टिकोण का बोध हुआबल्कि वे इन सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहरों के महत्व को भी और अधिक महसूस कर सके।