
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के उपाध्यक्ष श्री हनुमंत राव जी का देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आगमन
विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी के उपाध्यक्ष श्री हनुमंत राव जी का देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आगमन हुआ, जहां उनका स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया। श्री हनुमंत राव जी ने 2016 में कन्याकुमारी में हुए अश्वमेध यज्ञ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, और उस ऐतिहासिक आयोजन में उनके अमूल्य योगदान को आज भी सराहा जाता है।
अपने इस दौरे के दौरान, श्री हनुमंत राव जी ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी से विशेष भेंट की। इस अवसर पर दोनों महानुभावों ने समाजोत्थान, शिक्षा और आध्यात्मिक जागरण से जुड़े विविध विषयों पर विचार-विमर्श किया। डॉ. पंड्या जी ने श्री राव जी को विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया, और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में विवेकानंद केंद्र के योगदान की सराहना की।
श्री हनुमंत राव जी ने विश्वविद्यालय के आध्यात्मिक और शैक्षणिक वातावरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे संस्थान समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।