गायत्री माता को अर्पित की 1100 मीटर की चूनर
हटा, दमोह। मध्य प्रदेश : अलग-अलग क्षेत्रों में पर्व आयोजन एवं देव शक्तियों के प्रति श्रद्धा की अभिव्यक्ति की अलग-अलग परम्पराएँ हैं। गायत्री परिवार की हटा शाखा से जुड़े श्रद्धालुओं ने स्थानीय मान्यताओं के अनुरूप नवरात्र पर्व पर चुनरी यात्रा निकाली, जिसमें नगर के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सबने मिलकर श्री वेदमाता गायत्री को 1100 मीटर लम्बी चूनर अर्पित की। यह यात्रा नवरात्र की पंचमी के दिन निकाली गई। शिवशक्ति दुर्गा मंदिर से चुनरी का विशेष पूजन कर सुश्री उमा देवी खटीक, विधायक हटा ने इसका शुभारंभ किया धार्मिक गीतों और माँ के जयकारों के साथ यात्रा गायत्री शक्तिपीठ पहुँची। गायत्री शक्तिपीठ में माँ गायत्री, माँ दुर्गा देवी एवं माँ सावित्री को प्रबंधक डॉ. विजय सिंह राजपूत द्वारा 1100 मीटर की चुनरी अर्पित की गई । इस अवसर पर प्रज्ञापुत्र डॉ. सी एल नेमा ने चुनरी यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला। चुनरी यात्रा का समापन 1111 दीपकों द्वारा महाआरती के साथ हुआ।