विशिष्ट गणमान्यों को दिया राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ में भागीदारी का आमंत्रण
देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी नवम्बर 2024 के प्रथम सप्ताह में दिल्ली प्रवास पर थे। इस अवसर पर वे कई गणमान्यों से व्यक्तिगत रूप से मिले और उन्हें 20 से 24 नवम्बर 2024 की तिथियों में सेक्टर 8, द्वारिका, दिल्ली में आयोजित हो रहे 251 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ में आमंत्रित किया।
माननीय श्री जे.पी. नड्डा जी
शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से उनके आवास पर पहुँचकर मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि माननीय नड्डा जी शान्तिकुञ्ज और गायत्री परिवार के साथ बड़ी गहराइयों से जुड़े हैं। उन्होंने इसी भाव के साथ डॉ. चिन्मय जी का स्वागत करते हुए यज्ञ का आमंत्रण स्वीकार किया।
डॉ. हिरेन जोशी, प्रधानमंत्री जी के सलाहकार
प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मामलों के सलाहकार माननीय डॉ. हिरेन जोशी जी से मिले। उनके साथ भारतीय धर्म-संस्कृति के उत्थान सम्बंधी कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा हुई। उन्हें युग साहित्य भेंट कर सम्मानित किया।
श्री ज्ञानेश कुमार, भारत के निर्वाचन आयुक्त
भारत के निर्वाचन आयुक्त माननीय श्री ज्ञानेश कुमार जी से हुई। दोनों के बीच गायत्री परिवार द्वारा संचालित आध्यात्मिक-सांस्कृतिक अभियानों पर विस्तृत चर्चा हुई।
वैद्य राजेश कोटेचा, आयुष मंत्रालय में सचिव
आयुष मंत्रालय में सचिव वैद्य राजेश कोटेचा जी से मुलाकात हुई। वे शान्तिकुञ्ज एवं गायत्री परिवार के सहयोग से आयुर्वेद के विकास, विस्तार के लिए कार्य करने के लिए बहुत उत्साहित थे।