
हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का देव संस्कृति विश्वविद्यालय में स्वागत, प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या जी से की महत्वपूर्ण भेंट।
हरिद्वार के माननीय सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का आज देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आगमन हुआ, जहाँ उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी से सौहार्दपूर्ण भेंट की। इस अवसर पर श्री रावत जी ने विश्वविद्यालय की अद्वितीय शिक्षा पद्धति और भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में इसकी भूमिका की प्रशंसा की।
इस मुलाकात के दौरान, आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने श्री रावत जी को विश्वविद्यालय की विभिन्न परियोजनाओं, अनुसंधान एवं समाज-कल्याण के अभियानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षक सामूहिक प्रयासों से समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्यरत हैं।
भेंट के दौरान दोनों महानुभावों के बीच समाज, शिक्षा और आध्यात्मिक जागरूकता से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिससे भविष्य में एक समृद्ध और नैतिक समाज की संरचना के लिए विचारों का आदान-प्रदान हुआ।