
ट्रांसएशिया इंटरनेशनल के संस्थापक सुरेश वजरानी जी का देव संस्कृति विश्वविद्यालय में स्वागत
ट्रांसएशिया इंटरनेशनल के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री सुरेश वजरानी जी ने हाल ही में देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आगमन हुआ, जहाँ उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी से महत्वपूर्ण भेंट की। इस अवसर पर श्री वजरानी जी ने विश्वविद्यालय के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की, विशेषकर भारतीय संस्कृति और वैज्ञानिक अध्यात्म के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के प्रयासों की प्रशंसा की।
इस भेंट के दौरान, आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने श्री वजरानी जी को विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक और सामाजिक पहलों से अवगत कराया। उन्होंने विश्वविद्यालय के उस दृष्टिकोण पर चर्चा की, जिसके अंतर्गत छात्रों को न केवल उत्कृष्ट शिक्षा दी जाती है, बल्कि उन्हें समाज और मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का बोध भी कराया जाता है।
श्री सुरेश वजरानी जी ने ट्रांसएशिया के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा में किए गए योगदान और अपने अनुभवों को साझा किया, और यह भी बताया कि कैसे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए समाज में व्यापक बदलाव लाया जा सकता है।
दोनों महानुभावों के बीच समाज, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई, जिससे समाज के समग्र विकास और उत्थान के लिए नई संभावनाओं पर विचार किया गया।