
समाज और राष्ट्र निर्माण में आध्यात्मिक मूल्यों की भूमिका: प्रेरणा और पथप्रदर्शन
दो दिवसीय प्रवास के क्रम में, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी एवं लखनऊ आगमन पर उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री माननीय दयाशंकर सिंह जी से आत्मीय भेंट की।
डॉ. पंड्या जी ने इस अवसर पर परम पूज्य गुरुदेव के प्रेरक साहित्य को माननीय उपमुख्यमंत्री जी एवं परिवहन मंत्री जी;को भेंट स्वरूप प्रदान किया, जिसके माध्यम से उन्हें अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, और आध्यात्मिक कार्यों से अवगत कराया गया।
यह चर्चा केवल विचारों का आदान-प्रदान नहीं थी, बल्कि इसमें उन संभावनाओं पर भी विमर्श हुआ, जिनके माध्यम से आध्यात्मिक जागरूकता और नैतिकता के प्रचार-प्रसार से समाज और राष्ट्र को एक नई दिशा दी जा सकती है। डॉ. पंड्या जी ने गुरुदेव के संदेशों को उद्धृत करते हुए बताया कि राष्ट्र का सशक्तिकरण तभी संभव है जब समाज के प्रत्येक व्यक्ति में नैतिक और आध्यात्मिक चेतना का जागरण हो।