
राष्ट्र निर्माण की दिशा में जनसंपर्क: संवाद और सहयोग का सेतु
प्रवास के अगले क्रम में, प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य, श्री पवन सिंह चौहान जी (MLC, सीतापुर) से भेंट की। इस आत्मीय मुलाकात में राष्ट्र निर्माण के विभिन्न आयामों पर विचार-विमर्श हुआ, जिसमें आध्यात्मिकता और सामाजिक चेतना के माध्यम से समाज के उत्थान पर चर्चा की गई।
इसके साथ ही, आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने सीतापुर के विधायक श्री ज्ञान तिवारी जी (MLA) से भी भेंट की। इस अवसर पर व्यसन मुक्ति, युवा जागरण, और समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना पर गहन संवाद हुआ।
इसके पश्चात लखनऊ में गायत्री परिवार के परिजनों से विशेष जनसंपर्क के दौरान, डॉ. पंड्या जी ने सभी को राष्ट्र और समाज की सेवा के प्रति अपने संकल्प को और दृढ़ करने के लिए प्रेरित किया। गायत्री परिवार के अभियान और पूज्य गुरुदेव के संदेशों को साझा करते हुए, उन्होंने समाज निर्माण की दिशा में चल रहे कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
यह जनसंपर्क समाज में जागरूकता और समर्पण की भावना को प्रज्वलित करने के साथ-साथ, राष्ट्र उत्थान के लिए सामूहिक प्रयासों की महत्ता को भी दर्शाता है।