समग्र स्वास्थ्य एवं प्रज्ञायोग शिविर
प्रत्येक व्यक्ति में अनंत ज्ञान और शक्ति का वास है। योग उन्हें जाग्रत करने का मार्ग प्रशस्त करता है। ऐसे महिमामयी योग की उपासना-साधना कैसे की जाये? इसका पूरा-पूरा लाभ कैसे उठाया जाय? स्थूल-सूक्ष्म और कारण शरीर की शक्तियों के बिखराव को रोककर उन्हें कल्याणकारी मार्ग में कैसे लगाया जाय आदि विषयों पर आधारित ‘‘प्रज्ञा योग-समग्र योग’’ सत्र के संचालन की योजना बनी है। यह सत्र नवम्बर माह की १ से ७ तारिखों में एवं दिसम्बर और जनवरी माह की 0५ से १२ तारिखों में चलेंगे।
इच्छुक परिजन ईमेल- shivir@awgp.in ,
व्हाट्स अप नं.- ९२५८३६९७४९,
ऑन लाईन अथवा पत्र-फोन द्वारा समय से अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।
नोट- १. उम्र सीमा २० से ५० वर्ष।
२. भाई-बहिन दोनों भाग ले सकते हैं।
३. असाध्य रोग नहीं होने चाहिए।