Magazine - Year 1940 - Version 2
Media: TEXT
Language: HINDI
Language: HINDI
सफल जीवन (kavita)
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
जीवन सफल वही होता हैं। उछल-उछल जो सर्वनाश की टक्कर पर टक्कर सहता है।
नंगी खड़ग धार की अपने सीने पर चोटें सहता है॥
चाह नहीं; परवाह नहीं, कुछ आह नहीं, जिसके अंतर में।
चाहे आफत, महा प्रलय के, सौ तूफान उठें क्षण भर में॥
टुकड़े हों बोटी बोटी के, रोटी के पड़ जायें लाले।
कभी न लौटे निज मंजिल से और न भिक्षा-पात्र संभाले॥
किसी देश द्रोही के आगे, अपना मस्तक जो न झुकाये।
किसी खून के प्यासे को जो कभी न अपना खून पिलाये॥
देख! देख!! गड्ढे का पानी सावन का बादल होता है।
जीवन सफल वही होता है॥
(श्री. शशि)
(श्री. शशि)