Books - जड़ीबूटियों द्वारा चिकित्सा
Media: TEXT
Language: HINDI
Language: HINDI
हरिद्रा
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
इसे शरीर का वर्ण ठीक करने के कारण ही हरिद्रा नाम दिया गया है । (हरि वर्ण प्राप्त संशोधयतीति हरिद्रा) (हल्दी की फसल 9-10 मास में तैयार हो जाती है । जब नीचे की पत्तियाँ सूख कर पीली पड़ जाती हैं, तब कन्द खोदकर अलग कर लिए जाते हें । इन सूखे कन्दों को एक वर्ष तक प्रयोग कर सकते हैं ।
भाव प्रकाश निघण्टु के अनुसार बाह्य प्रयोग करने पर हरिद्रा त्वचा दोष का निवारण करती है । श्री नादकर्णी ने हल्दी के चूर्ण पेस्ट, मल्हम, तेल, लोशन तथा धुएँ को नासिका मार्ग से ग्रहण करने का वर्णन किया है । उनके अनुसार ताजी हल्दी का स्वरस व्रणों, नील (ब्रूसेज), कीड़ों आदि के काटे स्थानों पर लगाने से तुरंत लाभ करता है । दूषित रक्त के कारण त्वचा रोगों में इसका बाह्य प्रयोग लाभकारी माना गया है । दाह, जलन आदि में हल्दी चूना लगाने का घरेलू उपचार सभी जानते हैं ।
यूनानी में इसे जर्द चोब नाम से जाना जाता है । इसे वर्ण प्रसाधन तथा चोट आदि में लाभकारी माना गया है । रासायनिक संरचना की दृष्टि से हल्दी के मुख कार्यशील घटक कुरकुमिन नामक यौगिक, सुगंधित तेल टरमेरिक आइल तथा टर्पीनाइड नामक पदार्थ हैं ।
हल्दी त्वचा की चोट अथवा व्रणों के कारण हुई सूजन में क्यों लाभ करती है, इस संबंध में वैज्ञानिकों के पास अब पचुर मात्रा में भैषजीय प्रमाण हैं । श्री त्रिपाठी इण्डियन जनरल ऑफ फर्मेकोलॉजी 5/260/1973 के अनुसार यह सूजन के लिए उत्तरदायी 'प्रोटिएस एन्जाइमों' की सक्रियता को कम करती है । ये एन्जाइम हैं-टि्रप्सिन एवं हायएल्यूरोनिडेस । इन्हीं के माध्यम से किसी स्थान विशेष पर सूजन अथवा दर्द की स्थिति बनती है । हल्दी के उड़नशील तेल में एण्टी हिस्टेमिनिक (एलर्जी प्रतिरोधी) गुण पाए जाते हैं ।
डॉ. श्रीमाली (इण्डियन जनरल ऑफ फर्मेकॉलाजी 3, 10, 1971) के अनुसार हल्दी का रंजक पदार्थ कुरकुमिन भी शोथ उतराने का गुण रखता है । हरिद्रा में कई प्रकार के जीवाणुओं को नष्ट करने या उनके विषों को निष्प्रभावी करने की सामर्थ्य पायी गयी है । यह ग्राम पॉजिटिव तथा नेगेटिव दोनों ही प्रकार के जीवाणुओं का नाश करतती है । जीवाणु कई प्रकार कवक बनाकर औषधियों के लिए भी दुष्कर सिद्ध हो जाती हैं । ऐसी स्थिति में हरिद्रा स्थित उत्पत तेल कवक को भेदकर जीवाणुओं को व्रणें में मारने की क्षमता रखता है ।
हल्दी को व्यवहार में शोथ, चोट, मोच एवं अस्थि भग्न, व्रणों को पकाने के लिए, व्रणों को शोधन करने के लिए अर्कुद-कार-बंकल आदि में भरे पस को निकाल कर बाहर करने के लिए गर्म लेप, सेंक, पुल्टिस, मलहम आदि के रूप में प्रयुक्त करते हैं । इसके अतिरिक्त पीसी हुई हल्दी तिल के तेल में मिलाकर मर्दन करने से चर्मरोगों में लाभ करती है । कुष्ठ रोग में भी इसके स्थानीय प्रयोग से घाव जल्दी भरते हैं तथा रोग के समूल नष्ट होने की सम्भावनाएँ बढ़ती हैं ।
कण्डू रोग (स्केबीज) में इसके पेस्ट का लेप खुजली को मिटाता है । चिकनपॉक्स (छोटी माता) में हल्दी का चूर्ण लगाने से पपड़ियाँ आराम से उतर जाती हैं तथा व्रण सुधरता है । हर्पीज जोस्टर तथा पेम्फीगस जैसी असाध्य त्वचा व्याधियों में हल्दी को सरसों के तैल के साथ लगाने से शीघ्र ही आराम मिलता है, ऐसा डॉ. नादकर्णी का अनुभव है । बिच्छूदंश में भी हल्दी के टुकड़े स्थानीय उपचार रूप में अथवा चूर्ण का धूम्र देने से लाभ होता है ।
आँखों की सूजन, लाली, दर्द में 30 ग्राम कुचली हल्दी का लगभग आधे लीटर जल में क्वाथ बनाकर उससे आँखें धोते हैं ।
भाव प्रकाश निघण्टु के अनुसार बाह्य प्रयोग करने पर हरिद्रा त्वचा दोष का निवारण करती है । श्री नादकर्णी ने हल्दी के चूर्ण पेस्ट, मल्हम, तेल, लोशन तथा धुएँ को नासिका मार्ग से ग्रहण करने का वर्णन किया है । उनके अनुसार ताजी हल्दी का स्वरस व्रणों, नील (ब्रूसेज), कीड़ों आदि के काटे स्थानों पर लगाने से तुरंत लाभ करता है । दूषित रक्त के कारण त्वचा रोगों में इसका बाह्य प्रयोग लाभकारी माना गया है । दाह, जलन आदि में हल्दी चूना लगाने का घरेलू उपचार सभी जानते हैं ।
यूनानी में इसे जर्द चोब नाम से जाना जाता है । इसे वर्ण प्रसाधन तथा चोट आदि में लाभकारी माना गया है । रासायनिक संरचना की दृष्टि से हल्दी के मुख कार्यशील घटक कुरकुमिन नामक यौगिक, सुगंधित तेल टरमेरिक आइल तथा टर्पीनाइड नामक पदार्थ हैं ।
हल्दी त्वचा की चोट अथवा व्रणों के कारण हुई सूजन में क्यों लाभ करती है, इस संबंध में वैज्ञानिकों के पास अब पचुर मात्रा में भैषजीय प्रमाण हैं । श्री त्रिपाठी इण्डियन जनरल ऑफ फर्मेकोलॉजी 5/260/1973 के अनुसार यह सूजन के लिए उत्तरदायी 'प्रोटिएस एन्जाइमों' की सक्रियता को कम करती है । ये एन्जाइम हैं-टि्रप्सिन एवं हायएल्यूरोनिडेस । इन्हीं के माध्यम से किसी स्थान विशेष पर सूजन अथवा दर्द की स्थिति बनती है । हल्दी के उड़नशील तेल में एण्टी हिस्टेमिनिक (एलर्जी प्रतिरोधी) गुण पाए जाते हैं ।
डॉ. श्रीमाली (इण्डियन जनरल ऑफ फर्मेकॉलाजी 3, 10, 1971) के अनुसार हल्दी का रंजक पदार्थ कुरकुमिन भी शोथ उतराने का गुण रखता है । हरिद्रा में कई प्रकार के जीवाणुओं को नष्ट करने या उनके विषों को निष्प्रभावी करने की सामर्थ्य पायी गयी है । यह ग्राम पॉजिटिव तथा नेगेटिव दोनों ही प्रकार के जीवाणुओं का नाश करतती है । जीवाणु कई प्रकार कवक बनाकर औषधियों के लिए भी दुष्कर सिद्ध हो जाती हैं । ऐसी स्थिति में हरिद्रा स्थित उत्पत तेल कवक को भेदकर जीवाणुओं को व्रणें में मारने की क्षमता रखता है ।
हल्दी को व्यवहार में शोथ, चोट, मोच एवं अस्थि भग्न, व्रणों को पकाने के लिए, व्रणों को शोधन करने के लिए अर्कुद-कार-बंकल आदि में भरे पस को निकाल कर बाहर करने के लिए गर्म लेप, सेंक, पुल्टिस, मलहम आदि के रूप में प्रयुक्त करते हैं । इसके अतिरिक्त पीसी हुई हल्दी तिल के तेल में मिलाकर मर्दन करने से चर्मरोगों में लाभ करती है । कुष्ठ रोग में भी इसके स्थानीय प्रयोग से घाव जल्दी भरते हैं तथा रोग के समूल नष्ट होने की सम्भावनाएँ बढ़ती हैं ।
कण्डू रोग (स्केबीज) में इसके पेस्ट का लेप खुजली को मिटाता है । चिकनपॉक्स (छोटी माता) में हल्दी का चूर्ण लगाने से पपड़ियाँ आराम से उतर जाती हैं तथा व्रण सुधरता है । हर्पीज जोस्टर तथा पेम्फीगस जैसी असाध्य त्वचा व्याधियों में हल्दी को सरसों के तैल के साथ लगाने से शीघ्र ही आराम मिलता है, ऐसा डॉ. नादकर्णी का अनुभव है । बिच्छूदंश में भी हल्दी के टुकड़े स्थानीय उपचार रूप में अथवा चूर्ण का धूम्र देने से लाभ होता है ।
आँखों की सूजन, लाली, दर्द में 30 ग्राम कुचली हल्दी का लगभग आधे लीटर जल में क्वाथ बनाकर उससे आँखें धोते हैं ।