वायनाड में गायत्री ज्ञान मंदिर स्थापना आश्रम निर्माण का संकल्प भी हुआ
वायनाड। केरल
प्रखर गायत्री उपासक डॉ. शिवप्रसाद जी एवं डॉ. सती देवी के स्वगृह पूथीरूवथिरा हाउस, वलिपेट्टा, वायनाड में मलयालम भाषा में उपलब्ध परम पूज्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के साहित्य की स्थापना की गई। इस अवसर पर शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि श्री उमेश शर्मा जी, श्री शिवलाल
पाटीदार जी, श्री गोपाल शर्मा जी ने संकल्प संगोष्ठी दीपयज्ञ वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ स्वस्तिवाचन करते हुए वायनाड में गायत्री आश्रम के निर्माण का संकल्प कराया।
डॉ. शिवप्रसाद जी ने सन् 2019 में एक लाख चालीस हजार गायत्री महामंत्र जप किया था। इसकी पूर्णाहुति के अवसर पर उनके मन में गायत्री आश्रम बनाने का संकल्प उभरा था। तभी से वे निरंतर शान्तिकुञ्ज के संपर्क में थे। 19 दिसम्बर 2023 को उनके घर प्रज्ञा संगोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें उनके मित्र, पड़ोसी, सहयोगी, साथी, ग्रामवासी सभी ने मिलकर इस भागवत कार्य को करने का संकल्प लिया। कन्नूर जिले में गायत्री समिति के अध्यक्ष डॉ. नारायण पुडुचेरी जी की विशेष उपस्थिति रही।