केरल में आयोजित हो रहे हैं कन्या/किशोर-कौशल शिविर
एर्नाकुलम। केरल : गायत्री चेतना केन्द्र कोच्ची-एर्नाकुलम में 10 दिसम्बर 2023 को किशोर-कौशल शिविर संपन्न हुआ। केरल राज्य में आयोजित इस प्रथम कन्या-किशोर कौशल शिविर में 11 से 21 वर्ष के बालकों एवं तरूणों ने भाग लिया।
यह शिविर बच्चों के व्यक्तित्व विकास एवं स्वास्थ्य संरक्षण पर केन्द्रित रहा। शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि श्री उमेश कुमार शर्मा, श्री शिवलाल पाटीदार, श्री गोपाल शर्मा, श्री अशोक अग्रवाल आदि ने किशोरों के जीवन के महत्त्वपूर्ण विषयों पर पावर पॉइंट के सहारे मार्गदर्शन किया।
बच्चों में गायत्री उपासना और जीवन साधना से आत्म विश्वास बढ़ाने और जीवन में बड़ी सफलताएँ प्राप्त करने का उत्साह जगाया गया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय की विशिष्ट शिक्षा प्रणाली का लाभ लेने की प्रेरणा दी गई।
सत्र समापन पर शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि ने समस्त किशोरों को गायत्री मंत्र शॉल उढ़ाकर पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया। उन्हें विद्यार्थी जीवन से जुड़ी पुस्तकों का सेट ‘वंदे वेदमातरम्’ और युग निर्माण सत्संकल्प पाठ, गायत्री मंत्र भावार्थ स्टीकर, सद्वाक्य स्टीकर, गायत्री मंत्र लेखन शीट, अखण्ड ज्योति पत्रिका आदि भेंट किए गए।
तिरूवनंतपुरम में 17 दिसंबर 2023 को ऐसा ही एक कन्या कौशल शिविर तिरूवनंतपुरम में ग्लोबल श्रीऋषि सत्संगम नेमम में संपन्न हुआ। डॉ. ऋषि सागर के सहयोग से संपन्न इस शिविर में बालिकाओं के साथ उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया। सागर जी की 80 वर्षीया माता श्रीमती वी. शांता कुमारी और शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि श्री उमेश शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर सत्र का शुभारम्भ किया।