मुंबई अश्वमेध यज्ञ हेतु बंदी भेज रहे 24 हजार स्वनिर्मित दीप
समस्त राष्ट्र एवं विश्व के कल्याण हेतु आगामी 21 से 25 फरवरी तक संपन्न होने वाले मुंबई अश्वमेध महायज्ञ की तैयारी जोरों शोरों से चल रही हैं देश विदेश के अनेक स्थलों से परिजन इस विराट महायज्ञ में सहयोग के लिए अपना योगदान देने पहुँच रहे हैं महायज्ञ में एक ओर स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत मध्य प्रदेश की सतना, नर्मदापुरम और सागर जेलों के बंदि मुंबई अश्वमेध यज्ञ हेतु 24 हजार स्वनिर्मित आटे के दीपक बनाकर भेज रहे हैं, गायत्री परिवार द्वारा जेलों में दीक्षित कैदियों ने समाज उत्थान के लिए अपना सहयोग देते हुए बोला इन दीपकों के माध्यम से अश्वमेध में हमारी भागीदारी होगी, गायत्री परिवार द्वारा जेलों में चलाए जा रहे बंदी साधना अभियान से प्रेरित व प्रभावित होकर व्यक्ति निर्माण से समाज एवं राष्ट्रनिर्माण की भावना रखते हुए इस अश्वमेध महायज्ञ में बंदियों ने 24 हजार आटे के स्वनिर्मित दीपकों के माध्यम से अपनी भागीदारी दी !