आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी उत्तरप्रदेश के मऊ क्षेत्र में आयोजित 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में पहुंचे
अपने उत्तर प्रदेश प्रवास क्रम में अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉक्टर चिन्मय पंड्या जी उत्तर प्रदेश के विंध्याचल पर्वतमाला में स्थित विंध्याचल की पावन धरा मिर्जापुर पहुंचे। मिर्जापुर पहुंचकर आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी ने भगवती आद्य महाशक्ति मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन कर सभी के कल्याण, मंगलमय जीवन एवं उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की ।
तत्पश्चात आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के गायत्री शक्तिपीठ मऊ पहुंचे तथा मां गायत्री का पूजन कर परिजनों से भेंट की। तत्पश्चात् वे 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में पहुंचे और उन्होंने धर्म ध्वजा का आरोहण कर हजारों परिजनों एवं प्रबुद्ध जनों को पूज्य गुरुदेव का अमृत संदेश प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन की अनंत संभावनाएं हैं। यही जीवन ईश्वर का सर्वोत्तम उपहार है। गायत्री मंत्र के माध्यम से जीवन की समस्त संभावनाओं के जागरण का सुअवसर हमें परम पूज्य गुरुदेव और परम परम वंदनीया माताजी के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है। हम सभी प्राणपण से गुरु कार्य को करने के लिए संकल्प लें। गुरुसत्ता का मिला हमें जो प्यार है, बंधा इसी से गायत्री परिवार है। इस सुअवसर पर डॉ पंड्या जी ने देव संस्कृति दिग्दर्शन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।