मुंबई अश्वमेध की तैयारी को लेकर आद. डॉ चिन्मय पंड्या जी का प्रवासी दौरा
राष्ट्र जागरण निमित्त मुंबई में होने जा रहे ऐतिहासिक अश्वमेध महायज्ञ के संपन्न होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। यज्ञों का राजा कहलाने वाले इस अश्वमेध महायज्ञ में गायत्री परिवार प्रतिनिधि आद. डॉ. चिन्मय पंड्या जी द्वारा एक ओर जहां गायत्री परिवार के अनन्य आस्थावान नैष्ठिक परिजनों का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया जा रहा है तो दूसरी ही ओर प्रबुद्ध वर्ग के योगदान को भी यथासंभव सुनिश्चित किया जा रहा है। मुंबई अश्वमेध की तैयारियों का निरिक्षण करने मुंबई पहुंचे आद. डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने समितियों को दिए कार्यों का पुनर्वलोकन किया व अपने परिचित सहयोगियों यथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं डीआईजी (एनडीआरएफ) की उपस्थित में विशेष सुरक्षा की व्यवस्थाएं भी बनाईं। समूचे कार्यक्रम स्थल तथा यज्ञशाला, भोजनालय, प्रदर्शनी, मीडिया सेंटर, आईटी सेंटर, निर्माण, जलकल आदि विभागों के पुनः निरीक्षण के साथ ही बसे अनेक नगरों का शुभारंभ अखंड जप के माध्यम से किया। दिन के उत्तरार्ध में आद. डॉ. चिन्मय पंड्या जी वाशी के प्रतिष्ठित एम. जी. एम अस्पताल के प्रमुख, थाना अवस्थित विश्व की नामी क्रेन कंपनी के प्रमुख एवं महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य से भी सदाचार भेंट की एवं महायज्ञ हेतु आमंत्रित किया।