आद. डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने हाल ही में मुंबई में नामी हस्तियों से शिष्टाचार भेंट की,
गायत्री परिवार प्रतिनिधि मेरा ही आत्मस्वरूप है, पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी का यह कथन अनेकों प्रबुद्धों की वाणी से पुनः उजागर हुआ जिनका जीवन वर्षों पूर्व पूज्य गुरुदेव के दर्शन से धन्य हुआ था। राम काज किन्हें बिनु, मोहि कहां विश्राम...' इस उक्ति को अपने जीवन में स्मरण रखते हुए आद. डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने हाल ही में मुंबई में नामी हस्तियों से शिष्टाचार भेंट की, भेट के दौरान पुनः दुर्लभ एवं दिव्य स्मृतियां ताजा की। मिशन के नींव कहे जाने वाले स्व. श्री शाह जी के सुपुत्र एवं उद्योगपति श्री प्रणव शाह जी ने अपने सौभाग्य को सराहा। और साथ ही फिल्म जगत के मशहूर संगीतकार एवं गायक श्री हिमेश रेशमिया ने 17 वर्ष की उम्र में अपने पिता के साथ पूज्य गुरुदेव का दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया था। आद. डॉ. चिन्मय जी को उन्होंने न केवल अश्वमेध महायज्ञ हेतु तैयार संगीत सुनाया वरन अपनी आगामी परियोजनाओं के लिए मार्गदर्शन भी प्राप्त किया। मीरा रोड में मंगला फाउंडेशन द्वारा आयोजित दीपयज्ञ में एकत्रित हुए चिकित्सकों एवं राजनेताओं ने आद. डॉ. चिन्मय पंड्या से अश्वमेध यज्ञ के महत्व को जाना, समझा एवं सुना।