मतदान हमारा नैतिक कर्त्तव्य है, इसे पूरी जिम्मेदारी से निभाए
श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या जी सहित शान्तिकुञ्ज परिवार के अग्रजों ने मतदान कर देशवासियों से किया आह्वान
शान्तिकुञ्ज परिवार ने 19 अप्रैल 2024 को मतदान करते हुए अपने राष्ट्रीय धर्म का पूरी निष्ठा के साथ पालन किया। श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या जी ने इस अवसर पर मताधिकार के प्रयोग को एक राष्ट्रीय जिम्मेदारी बताया और सभी से इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारा मतदान देश के भविष्य की दिशाधारा तय करता है, अत: मतदान कर हमें इस राष्ट्रधर्म को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहिए।
अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा आदर्श आदरणीय डॉ. चिन्मय जी, शेफाली जीजी, व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा जी ने स्वयं मतदान करते हुए देशवासियों को भी मतदान की प्रेरणा दी। प्रथम चरण में देवभूमि उत्तराखण्ड के समावेश को राष्ट्र के आध्यात्मिक उत्थान के लिए शुभ संकेत बताया।