जन्मशताब्दी वर्ष के निमित्त चल रहे सामूहिक साधना अभियान
नवरात्र में 506 साधकों ने किया सवा करोड़ गायत्री महामंत्र का जप
धमतरी। छत्तीसगढ़
सदैव की भाँति इस नवरात्र साधना पर्व में भी धमतरी जिले के पाँचों विकास खण्ड-धमतरी, कुरूद, मगरलोड, नगरी एवं भखारा में गायत्री महामंत्र जप का सामूहिक साधना अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। इसमें भाग लेने वाले पाँचों विकास खण्ड के 506 साधक भाई-बहिनों ने सवा करोड़ गायत्री महामंत्र का जाप किया।
जिला समन्वयक श्री दिलीप नाग ने गायत्री साधना को शरीर और मन की गहराइयों में व्याप्त ऊर्जा के शक्ति स्रोत को जगाने का एक महत्त्वपूर्ण माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि गायत्री महामंत्र के जप से कार्य में दक्षता, चिंतन-विचारों में प्रखरता और तेजस्विता आती है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय सामूहिक साधना अनुष्ठान में धमतरी ब्लॉक से 211, कुरूद से 102, मगरलोड से 81, नगरी से 55 और भखारा ब्लॉक से 57 साधक शामिल हुए। यही भाई-बहिन अपने-अपने क्षेत्रों में गुरूदेव के अभियान को सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं।
महानदी के उद्गम पर सामूहिक जप साधना
नगरी, धमतरी। छत्तीसगढ़
धमतरी जिले में परम वंदनीया माताजी की जन्म शताब्दी के प्रयाज में चल रहे सामूहिक साधना अभियान के अंतर्गत गायत्री परिवार नगरी द्वारा महानदी के उद्गम स्थल पर सवा लाख गायत्री महामंत्र का सामूहिक जप किया गया। इसमें नगरी शाखा के 75 साधक भाई-बहिनों ने भाग लिया। प्रात: 6.00 बजे से 12.00 तक जप साधना चली, तत्पश्चात् गायत्री महायज्ञ के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर रमेश सार्वा-श्रीमती रामकुँवर सार्वा, बाल मुकुंद गजेन्द्र-श्रीमती वेदमती गजेन्द्र, शिव कुमार सरोज-श्रीमती पार्वती सरोज एवं घनाराम साहू-श्रीमती कंवली बाई साहू का विवाह दिवस संस्कार भी मनाया गया।
इसके पूर्व ग्राम दुगली एवं रानी गाँव में भी सवा लाख गायत्री महामंत्र जप साधना की गई।